निकाय अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यो एवं अन्य योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा
सिवनी, 18 दिसंबर।स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022, निकाय अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों एवं स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नगरपालिका सिवनी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने विभिन्न योजना अंतर्गत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा कर सभी कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने नवीन जलावर्धन योजना से शतप्रतिशत हितग्राहियों के कनेक्शन शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022 की भी तैयारियों की विस्तार में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही दलसागर एवं बुधवारी तालाब की साफ सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कोविड अनुग्रह सहायता योजना एवं कोविड योद्धा योजना के लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र निराकृत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत भी आर्थिक रूप से सशक्त रखने के लिए अटल पेंशन योजना या अन्य कोई पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश भी सीएमओं को दिए है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :