पीपल और महुआ के पेड में बैठा भालू ग्यारह घंटे बाद गया गतंव्य की ओर

सिवनी, 14 फरवरी। जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम कौसमी से लगे वनक्षेत्र से आये एक भालू रहवासी क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की हुजुम देखकर पीपल और महुआ में बैठा रहा जिसे वन विभाग के अथक प्रयासों के बाद देर रात्रि 10 बजे गतंव्य की ओर छोडा गया है।


छात्रों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आईटीआई व कालेज कैम्पस खाली कराया
जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत अंतर्गत आने वाले ग्राम कोसमी से लगे वन क्षेत्र से निकलकर सोमवार की सुबह 11 बजे एक वयोवृद्ध भालू बरघाट स्थित आईटीआई कैम्पस के पास लगे पीपल के पेड पर चढ गया। इस दौरान क्षेत्रवसियों की सूचना पर वन विभाग का उडनदस्ता दल व नगरपरिषद का अमला मौके पर पहुंचा और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आईटीआई कैम्पस और कालेज कैम्पस खाली कराया गया।


पीपल और महुआ के पेड पर आराम फरमा रहे भालू को देखने पहुंचे 2 से 2500 हजार लोग
भालू को पेड में आराम फरमाते हुए जैसे ही लोगों को जानकारी लगी बडी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गये। वहीं चार-पांच घंटे पीपल के पेड पर आराम फरमाकर वह जब उतरा तो तीन-चार किलोमीटर दौड कर बरघाट के सिवनी रोड स्थित एक महुआ के पेड पर चढ गया। इन दोनो ही जगहो पर वन विभाग की टीम ने भालू को उतारने के लिए भारी मशक्कत की। दमकल वाहन से पेडों पर पानी डाला गया। वहीं भीड का हुजुम बहुत था। प्रत्यक्षदशिर्यो की मानें पीपल और महुआ के पेड में आराम फरमा रहे भालू को देखने के लिए लगभग 2 से 2500 लोग थे।


कुछ लोगों ने किया भालू के साथ अमानवीय व्यवहार
इस दौरान कुछ क्षेत्रवासियों ने पेड पर बैठे भालू पर पत्थर, लकडी भी मारें जिसकी निंदा वन अमले सहित बुद्धिमान व वन्यप्राणी प्रेमियों ने की है। वन्यप्राणी प्रेमियों की मानें तो इस दौरान कुछ क्षेत्रवासियों द्वारा भालू को पत्थर मारा गया और वन अमले द्वारा किये गये कार्यो में व्यवधान उत्पन्न किया। जिससे भालू 11 घंटे तक रहवासी क्षेत्रों में स्थित पीपल और महुआ के पेड में अपने को सुरक्षित करने के लिए बैठा रहा। वन्यप्राणी प्रेमियो की मानें तो भालू क्षेत्रवासियों की भीड को देखकर डरा महसूस कर रहा था। इस कारण वह पेड से नही उतर रहा है जैसे ही भीड कम हुई भालू अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। और वन अमले की टीम के प्रयासों से वह पेड के नीचे उतर गया।


वन विभाग की टीम ने बडी मेहनत कर छोडा गतव्य की और भालू को
विभागीय सूत्रों की मानें तो सोमवार की लगभग सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगभग ग्यारह घंटे बाद भालू पीपल और महुआ के बैठा रहा। जो कि रात्रि 11 बजे वन विभाग की टीम के प्रयासों से उतरा जिसे उपस्थित वन विभाग की टीम ने उसके गतव्य की और छोडा है।


वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट योगेश पटेल, वनरक्षक विवेक मिश्रा, उपवनक्षेत्रपाल बरघाट श्री भलावी , वनरक्षक सुंगध इनवाती, वनरक्षक मुकेश तिवारी ,वनरक्षक ऐमचंद इनवाती के अथक प्रयासों से देर वन क्षेत्र आये भालू को देर रात्रि गतंव्य की ओर छोडा गया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :