बैंकर्स समिति की बैठक लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिवनी, 24 दिसंबर। विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं में हितग्राहियों के प्रकरणों की स्वीकृति एवं ऋण वितरण की प्रगति की कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार 24 दिसम्बर को आयोजित हुई जिला बैंकर्स समिति बैठक में समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, महिला स्वसहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं स्वनिधि योजना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजना में बैकों में प्रस्तुत किये गए प्रकरण, उसके विरुद्ध बैकों से प्राप्त स्वीकृति एवं वितरण की बैकवार समीक्षा की गईं। उन्होंने सभी उपस्थित बैंकर को लक्ष्यानुरूप हितग्राहियों के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले के पूर्व वितरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद