शराब का सेवन कर शाला मे आने वाला शिक्षक निलंबित
सिवनी 26 सितंबर। जिले के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने शराब का सेवन कर शाला मे आने वाले शिक्षक सुधाराम मर्सकोले को निलंबित किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने सोमवार की शाम को जानकारी दी कि शासकीय प्राथमिक शाला देवकरनटोला में पदस्थ शिक्षक सुधाराम मर्सकोले द्वारा संस्था में शराब का सेवन करने उपस्थित होने तथा कक्षा में अशोभनीय मुद्रा में सोते हुये पाये जाने का पंचनामा एवं फोटोग्राफ सहित शिकायत समस्त ग्रामीणों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को की गई।
बताया गया कि प्राप्त शिकायत की पुष्टि बीईओ केवलारी से कराई गई, शिकायत सत्य होने पर तत्काल प्रभाव से अपचारी शिक्षक सुधाराम मर्सकोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केवलारी मुख्यालय नियत किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद