औचक निरीक्षणः अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट से अनावश्यक आवागमन करने वाले वाहनों को जब्त करें-कलेक्टर

सिवनी, 02 मई। जिले के कुरई विकासखंड स्थित ग्राम मेटेवानी(खवासा) में स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होनें संबंधित अधिकारियों को कहा कि अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट से अनावश्यक आवागमन करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।


अधिकारिक जानकारी के अनुसार सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शनिवार की शाम को मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित अंतर्राज्यीय सीमा चेक पोस्ट खवासा(मेटेवानी) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होनें चेक पोस्ट में तैनात अधिकारी कर्मचारियों से चेक पोस्ट से आने-जाने वाले वाहनों के रिकॉर्ड विधिवत संधारित करने, अनावश्यक आवागमन करने वालों की वाहनों को जब्त करने, कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने के संबंध में निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुरई श्रीमती सोनल मरावी सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :