शुगर मिल श्रमिकों ने दिया जनसुनवाई में आवेदन, कहा आवास हीन करके दर -दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर कर रहा निगम और रेलवे प्रशासन
जावरा में चार पीढ़ी से मकान में रहने वाले शुगर मिल श्रमिको को बेघर बाहर करने की तैयारी
(जगदीश राठौर)
रतलाम, 28 दिसंबर। जिले के जावरा शुगर मिल परिसर में चार पीढ़ी से मकान में रहने वाले शुगर मिल श्रमिकों को बेघर बाहर करने की रेलवे प्रशासन एवं औद्योगिक विकास निगम ने तैयारी कर ली है। मंगलवार को अनेक पीड़ित महिला एवं अन्य रहवासियों ने जनसुनवाई के दौरान एसडीएम अनिल भाना को आवेदन देकर बताया कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के पूर्व से ही हम लोग यही निवास कर रहे हैं लेकिन औद्योगिक विकास निगम एवं रेलवे के अधिकारी हमें हमारे मकान खाली करने के लिए बोल गए हैं हमें इन्होंने कोई नोटिस नहीं दिया।
शुगर मिल परिसर रहवासी श्रीमती ममता शिंदे एवं श्रीमती रफिया बी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ सरकार आवासहीन लोगों को आवास मुहैया करा रही है वही दूसरी तरफ रेलवे और औद्योगिक विकास निगम के अधिकारी हमें आवास हीन करके दर -दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं । हम लोग कहां रहेंगे और क्या करेंगे क्योंकि हम लोगों के पास कोई भी आवास नहीं है । हमारा यह कहना है कि रेलवे प्रशासन एवं औद्योगिक विकास निगम 15 फिट जमीन ले ले शेष जगह पर भी हम अपना जीवन निर्वाह कर लेंगे।
follow hindusthan samvad on :