तेंदुए का सफल रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में छोडा

सिवनी, 09 फरवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर के ग्राम कोदाझिर में मंगलवार-बुधवार की देर रात्रि पेंचप्रबंधन की टीम ने एक तेंदुए का रेस्क्यू का प्राकृतिक आवास में छोडा है।

https://www.youtube.com/shorts/F2MbraMFWyA


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसारी परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत आने वाले ग्राम कोदाझिर से लगे ग्रामों में इस तेदुए की आवाजाही के कारण ग्रामीण जन बहुत परेशान और भयभीत थे तथा इस तेदुए ने बीते माह एक बच्ची पर हमला भी किया गया था। जिसके कारण पेंच प्रबंधन ने इस तेंदुए का रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोडा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :