लापरवाही बरतने वाले 3 प्राचार्य एवं 3 लिपिकों का रूका वेतन
सिवनी, 18 अप्रैल। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने सोमवार को पेंशन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 3 प्राचार्य एवं 3 लिपिकों के वेतन रोकने संबंधी आदेश जारी किये है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत सेवानिवृत्त, मृत कर्मचारियों के पेंशन एवं स्वत्वों के भुगतान करने में लापरवाही बरतने वाले 3 प्राचार्यों क्रमशःशा.उ.मा.वि.कान्हीवाड़ा प्राचार्य जी.सी. डहेरिया एवं सहा.ग्रेड-2 गणेश प्रसाद सेन तथा शा.उ.मा.वि. रूमाल स्कूल के प्राचार्य बी.डी. बरकड़े तथा 3 लिपिकों क्रमशः लेखापाल राजेन्द्र सिंह डहेरिया और शा.क. हाई स्कूल उगली प्रभारी प्राचार्य श्रीमति हेमलता यादव तथा सहा.शि. सुरेश कुमार पटले के अप्रैल माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी को पेंशन प्रकरणों एवं स्वात्वों के भुगतान के लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
