जिले में उर्वरकों की उपलब्धता की स्थिति
सिवनी, 04 जनवरी। जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य समाप्ति की ओर है। कृषकों द्वारा रबी में मुख्यत: गेहूँ, चना, मसूर, सरसों, अलसी व मटर आदि फसलों की बोनी का कार्य हो चुका है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये जिला कलेक्टर डाँ. राहुल हरिदास फटिंग एवं उप संचालक कृषि श्री मोरिस नाथ द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर डॉ.फटिंग द्वारा प्रतिदिन उर्वरकों के भंडारण वितरण की समीक्षा कर कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किये गये है। इसी सन्दर्भ में जिले में वर्तमान में यूरिया उर्वरक 40956 मैट्रिक टन का कुल भण्डारण, 34541 मैट्रिक टन का वितरण एवं 6415 मैट्रिक टन शेष भण्डारण है।
डी.ए.पी.उर्वरक 8190 मैट्रिक टन का कुल भण्डारण, 6179 मैट्रिक टन का वितरण एवं 2011 मैट्रिक टन शेष भण्डारण है। एन.पी.के. उर्वरक 8548 मैट्रिक टन का कुल भण्डारण, 7533 मैट्रिक टन का वितरण एवं 1015 मैट्रिक टन शेष भण्डारण है। एम.ओ.पी. उर्वरक 1690 मैट्रिक टन का कुल भण्डारण, 1073 मैट्रिक टन का वितरण एवं 617 मैट्रिक टन शेष भण्डारण है। एस.एस.पी. उर्वरक 11679 मैट्रिक टन का कुल भण्डारण, 6161 मैट्रिक टन का वितरण एवं 5518 मैट्रिक टन शेष भण्डारण है।
कृषकों द्वारा यूरिया उर्वरकों को उपयोग खड़ी फसलों में 2 बार किया जाता है। वर्तमान में कृषकों को फसलों के लिये यूरिया की आवश्यकता होती है। जिलें में यूरिया के भण्डारण की स्थिति इस प्रकार है। जिले के 7 डबल लॉक केन्द्रों के गोदामों में यूरिया 856 मैट्रिक टन, उर्वरक भण्डारित है। जिले में संचालित 57 सेवा सहकारी समितियों में उपलब्ध यूरिया 1397 मैट्रिक टन भण्डारित है।
इसी प्रकार निजी लायसेंसधारी थोक उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 389 मैट्रिक टन एवं निजी लायसेंसधारी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 2064 मैट्रिक टन उर्वरक भण्डारित है। आगामी दिवसों में जबलपुर रैंक पाईट से डबल लॉक केन्द्र लखनादौन में 250 मैट्रिक टन यूरिया, देवघाट में 200 मैट्रिक टन यूरिया एवं छिन्दवाड़ा रैंक पाईप से सिवनी में 500 मैट्रिक टन एवं छपारा में 100 मैट्रिक टन यूरिया एवं देवघाट में 100 मैट्रिक टन कुल 1150 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो रहा है।
इसके अलावा जिले में 1500 बोटल नैनो यूरिया (750 लीटर) भण्डारित है। कृषक से अपील है कि वे सन्तुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करे एवं यूरिया उर्वरक के स्थान पर नैनो यूरिया का भी स्प्रे कर सकते है।
किसानों को उर्वरक यूरिया प्राप्त करने संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री प्रफुल्ल घोडेश्वर सिवनी मो.न.7693955285, (सिवनी, बरघाट, कुरई, केवलारी) विकासखण्ड के कृषक एवं श्री राजेश मेश्राम अनुविभागीय अधिकारी कृषि- लखनादौन मो.न. 9425851371 (छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा) विकासखण्ड के कृषक सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
