जिले में फ्रंट लाइन वर्करों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन

सिवनी, 08 मई। वैश्विक कोरोना महामारी में संक्रमण की रोकथाम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए योद्धा की भूमिका निभा रहे शासकीय कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 10 मई को पृथक वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने शनिवार की शाम को बताया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में सोमवार 10 मई को हेल्थ केयर वर्कर ( स्वास्थ्य विभाग) एवं फ्रंटलाइन वर्कर (पुलिस विभाग डिफेंस, पंचायत विभाग, नगर पालिका विभाग ,राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग ) विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विशेष वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा। यह सत्र आयुष कार्यालय के साथ ही शासकीय सुभाष हाईसेकेंडरी स्कूल, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल भैरोगंज में प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित सत्र में उपस्थित होकर 45 वर्ष के अधिक आयु के फ्रंट लाइन वर्कर सुविधाजनक रूप से अपने प्रथम अथवा द्वितीय टीके लगवा सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :