45688 किसानों से अब तक 317753.248 मेट्रिक टन धान उपार्जित

सिवनी, 14 जनवरी।जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 12 जनवरी तक 121 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 45688 पंजीकृत किसानों से अब तक 317753.248 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिसमें से 71.33 प्रतिशत का परिवहन कर भंडार केंद्रों में भंडारित किया जा चुका है। अब तक 25498 किसानों को 319.90 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :