श्री नागदा ब्राह्मण समाज जावरा ने किया विधायक राजेंद्र पाण्डेय का सम्मान
(जगदीश राठौर)
जावरा, 31 दिसंबर। श्री नागदा ब्राह्मण समाज जावरा द्वारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेन्द्रजी पाण्डेय का चौथी बार जावरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने पर डॉ. पाण्डेय के निवास पर समाजजनों ने शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र प्रदान करते हुए साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री नागदाह ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने श्रीमती रश्मिजी पाण्डेयजी का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अंचल भट्ट , गायत्री प्रसाद मंडलोई , शिवलाल शर्मा , सुंदरलाल शर्मा, रामेश्वर भट्ट , राजेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, उल्लास शर्मा, ललित शर्मा, महर्दी मंडलोई,गिरीश जोशी, दिनेश पौराणिक , आशीष भट्ट् , विनोद व्यास, विष्णु भट्ट्, अभिषेक मंडलोई, राजेंद्र मंडलोई, रुद्र भट्ट्, आदि सम्माजजन एवं महिला शक्ति उपस्थित थे।