वसूली की स्थिति ठीक न होने पर शोकाज नोटिस जारी

डिप्टी कमिश्नर को ऑपरेटिव ने जारी किए आदेश
सिवनी,06 जून। शासन की मंशा अनुरुप किसानो को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर प्रदाय राशि की वसूली समय पर जमा होना चाहिए। वसूली प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा हेतु डिप्टी कमिश्नर को ऑपरेटिव अखिलेश निगम 03 जून से निरंतर जिले की समस्त सहकारी समितियों में स्वंय पहुँचकर समीक्षा कर रहे है, इसी क्रम में शनिवार 05 जून को डिप्टी कमिश्नर ने बरघाट एवं धारणा ब्रांच में पहुँचकर उक्त ब्रांचों के अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों की समीक्षा बैठक ली।


सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर ने जानकारी दी डिप्टी कमिश्नर द्वारा बरघाट, बम्होडी सहकारी समिति की कालातीत एवं चालू ऋण की वसूली की समीक्षा करने पर संतोषजनक स्थिति ना पाए जाने तथा समिति मलारा व बोरी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी तैयार न किये जाने के विरुद्ध इनको डिप्टी कमिश्नर द्वारा शोकाज नोटिस जारी करने के आदेश दिए गये है, इसके अतिरिक्त वर्तमान में पूर्ण हुई गेहुँ खरीदी में किसानों को हुए भुगतानों एवं भुगतान से वंचित शेष किसानों को भी तत्काल भुगतान कराये जाने, खाद बीज भंडारण व वितरण, पीडीएस वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तत्काल 10 किलोग्राम प्रति सदस्य राशन वितरण कार्य कराए जाने के निर्देश भी डिप्टी कमिश्नर द्वारा समिति प्रबंधको को दिए है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :