Seoni: देर रात्रि खेत से घर आ रहे किसान ने देखा बाघ को , बचाई जान पेड़ पर चढ़कर

सिवनी, 19 दिसंबर। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धतुरिया और सरगापुर ग्राम के बीच रविवार की देर रात्रि खेत से घर वापस आ रहे किसान का बाघ से सामना हो गया और वह हक्का-बक्का रह गया। बाघ से बचने के लिए किसान पास ही स्थित पेड़ पर चढ़ गया। बाद में ग्रामीणों के आने के बाद किसान पेड़ से नीचे उतरा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ की सर्चिंग शुरू कर दी है।

ग्राम धतुरिया निवासी किसान सागर सिंह (32) बघेल ने बताया कि रविवार की शाम को वह ग्राम सरगापुर के पास स्थित खेत में लगी गेहूं की फसल में सिंचाई करने गया था। रविवार की रात्रि करीब 8.45 बजे वह खेत से बाइक पर सवार होकर अपने घर ग्राम धतुरिया आ रहा था। इसी दौरान सड़क पर करीब 40 फिट दूरी पर उसे बाघ दिखा जिसे देखकर वह हक्का-बक्का रहा गया और कुछ देर तक वह बाइक की लाइट चालू कर बाइक पर ही बैठा रहा। इसी बीच जब बाघ उसकी ओर बढ़ने लगा तो वह धीरे-धीरे बाइक को पीछे ले जाते गया। करीब 30 फीट पीछे आने के बाद एक पेड़ पर वह चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ने के बाद उसने गांव वालों को फोन से इसकी सूचना दी। करीब 15 मिनट के बाद गांव वाले उसके पास पहुंच गए, तब वह पेड़ से नीचे उतरा।
किसान ने बताया कि ग्रामीणों के पहुंचने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। करीब आधे घंटे बाद वन विभाग का अमला दलबल के साथ मौके पर पहुंच गया और सर्चिंग शुरू की। पूरी रात सर्चिंग होने के बाद सोमवार को भी सुबह से देर रात तक बाघ की तलाश जारी रही। सोमवार को सर्चिंग के दौरान बाघ के पग मार्क अनेक जगह पाए गए।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार धतुरिया गांव के खेतों से होते हुए वैनगंगा नदी तक बाघ के पग मार्क मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ वैनगंगा नदी की ओर गया है। इसके बाद वन विभाग का अमला उसी क्षेत्र में तंबू लगाकर बाघ की तलाश कर रहा है।
बताया गया कि बाघ के पगमार्क मिलने के बाद धतुरिया, तिघरा व आस पास के गांव में मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि अकेले कही भी न जाएं। इसके अलावा बाघ की तलाश के लिए कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। साथ ही पीआईपी पैड (महीन मिट्टी) भी बाघ के होने वाले संभावित स्थान पर डाली जाएगी,ताकि जब यहां से बाघ निकले तो उसके पग मार्क स्पष्ट आ जाएं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :