सिवनी: दंडी स्वामी प्रज्ञानानंद जी के करकमलों से होगा गणेश मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह

सिवनी,31 जनवरी । जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक स्थित गणेश मंदिर में मंगलवार से दंडी स्वामी प्रज्ञानानंद जी के करकमलों से गणेश मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक में वर्षों पूर्व निर्मित गणेश मंदिर को यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दृष्टि से मंदिर समिति द्वारा नवीन परिसर में स्थानांतरित किये जाने का निर्णय लिया गया था।
लगभग 3 वर्षों से नवीन स्थल पर मंदिर का निर्माण कार्य जनसहयोग से आरंभ हुआ और अब इस परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना हेतु 4 दिवसीय कार्यक्रम आगामी 31 जनवरी से आरंभ होगा।

मंदिर समिति के सचिव शिव सनोडिया व नरेन्द्र टांक ने बताया कि प्रथम दिन मंगलवार को पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश सहित प्रतिमा का जलाधिवाश प्रकांड पडितों की उपस्थिति में होगा।
1 फरवरी दिन बुधवार को मंडल पूजन, अग्नी स्थापन हवन के उपरांत, 2 फरवरी दिन गुरूवार को 108 कलश से मूर्ति का कुभाभिषेक किया जायेगा, इस दौरान मूर्ति का भ्रमण भी नगर में होगा। इसी दिन श्रीगणेश जी गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 3 फरवरी शुक्रवार को प्राणप्रतिष्ठा के साथ कलश स्थापना एवं भगवान गणेश का पूजन अर्चन होगा वहीं शाम 4 बजे से पूर्णाहुति के उपरांत हवन, पूजन के पश्चात समिति की ओर से महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
गणेश मंदिर समिति छिंदवाड़ा चौक से मिली जानकारी अनुसार 3 फरवरी को गणेश जी, माता रिद्धी-सिद्धी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा व कलशारोहण समारोह परम पूज्य दंडी स्वामी प्रज्ञानानंद महाराज के करकमलो द्वारा होगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में समस्त धार्मिक अनुष्ठान पं. जानकी वल्लभ मिश्र के सानिध्य में सम्पन्न कराये जायेगा।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :