सिवनीः जिला युवा कांग्रेस की बैठक में बढचढ कर युवाओं ने लिया भाग, कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

सिवनी, 19 जनवरी। कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला युवक कांग्र्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी एवं जिला युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी विपिन यादव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के सैकडों युवाओं ने बढचढकर भाग लिया और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मानसिंह राठौर (भोपाल) बैठक में शामिल हुए। और बूथ स्तर पर पहुंचकर युवाओं को अपने साथ जोड़कर संगठन को मजबूत करने की बात कही।

जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के द्वारा प्रदेश स्तर पर यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी विधानसभा पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,ब्लॉक पाधिकारी एवं मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी,अंकित गोलू ठाकुर,राघव द्विवेदी,अंकित सिंग ठाकुर,अरुण साहू,सुनील उईके,मित्तल शुक्ला,मुकेश बालाधारे,कार्तिक कांवरे ,हर्षित बघेल द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर का सम्मान किया गया एवं जिले भर से पहुंचे युवा कांग्रेसियों ने माला पहनाकर प्रभारी का सम्मान किया,जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना द्वारा प्रदेश प्रभारी राठौर को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया, कार्यालय में संगठन मंत्री बनने उपरांत युवा कांग्रेस बैठक में पहुंचे पंकज शर्मा का सम्मान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने आनंद पंजवानी के साथ आदित्य भूरा,शक्ती जडेजा,अभिषेक सोनी,प्रमोद राजपूत,राहुल उईके,सौरभ ठाकुर,अभिषेक नाथ,सुनील पंचेश्वर,अभिषेक सोनी,गोपाल सनोडीया नमन चौरसिया,रामजी चंद्रवंशी,कन्हैया कुर्वेती,अर्जुन बिसेन,यासीन रानू,द्वारा किया गया।
जिला युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी विपिन यादव का सम्मान तबरेज अली,राकेश सनोडीया शुभम बघेल,कफील खान,बंटू सोनी,शक्ति जांघेला,शिवम तारण,अभिषेक पांडे,नितिन डेहरिया,घनश्याम डेहरिया कन्हैया सनोडिया,अंकित रजक,कुलदीप जैसवाल,जय मोहोबिया,निक्की साहू,राहुल बनवाले,लोकेश ठाकुर,धर्मेंद्र सनोडीया,राहुल बघेल,राज नेमा,मनोहर डेहरिया,सुनील पंचेश्वर,दीपक बघेल द्वारा,महेंद्र बट्टी,आज़म खान,संदेश गोंगे,विकास ठाकुर,प्रेमचंद भालवी,खैलेंद्र धनकरे,नवीन बघेल, सुनील पंचेश्वर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया ।
जिला युवा कांग्रेस की इस बैठक में सौ से ज्यादा युवाओं ने जिला युवा कांग्रेस प्रभारी विपिन यादव,शक्ति जड़ेजा,हरिओम जंघेला,मानकलाल इरपाचे,पप्पू पूशम,चंद्रवंशी जी (बकोड़ा) के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
युवा कांग्रेस में शामिल हुए सभी नए युवाओं को प्रभारी मानसिंह राठौर के साथ सभी कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया ।
बैठक में सभी कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचार रखे जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने युवाओं को बताया की वे भी पूर्व में युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रहे और उनके द्वारा जो संगठन उस समय तैयार किया गया था वो आज भी उनके साथ वर्तमान में जिला कांग्रेस में कार्य कर रहा है और बताया कि युवा कांग्रेस संगठन के रीड की हड्डी है और इस चुनावी वर्ष में युवाओं की अपने अपने क्षेत्रों में बड़ी भूमिका होगी । उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की हम लोग 2023 में वापसी कर रहे हैं और हमारा सभी का लक्ष्य कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना है और जो भी नए साथी संगठन से जुड़े हैं उनका हम स्वागत करते हैं,ये यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान निश्चित ही 2023 चुनावों के लिए संजीवनी के रूप में साबित होगा,इसके पश्चात जिला कांग्रेस संगठन मंत्री पंकज शर्मा द्वारा युवाओं को पार्टी के इतिहास,संगठन की बारीकियां और अनुशासन में रहते हुए कार्य करने हेतु पार्टी की रितिनितियों से अवगत कराते हुए आनंद पंजवानी को इस मजबूत संगठन की बधाई दी,बैठक में पहुंचे देवेंद्र ठाकुर ने इस शानदार बैठक के लिए आनंद पंजवानी को बधाई देते हुए बताया की बरघाट विधायक अर्जुन सिंग काकोडिया भी युवाओं के साथ ज्यादा सहज महसूस करते हैं और बताया की बरघाट विधानसभा में 28 साल बाद अगर हमने विधायक देखा है तो इसमें एक बड़ी भूमिका युवा कांग्रेस की भी रही है आगे बताया की सिवनी जिला अध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने कांग्रेस में निरंतर कार्य कर वरिष्ठ जनों के साथ-साथ युवाओं की भी एक बड़ी टीम तैयार की है,कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे मध्यप्रदेश प्रभारी श्री राठौर ने सबसे पहले तो आनंद पंजवानी को युवाओं की भारी उपस्थिति के लिए बधाई दी और जो युवाओं ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उनका स्वागत किया साथ ही उन्होंने बताया की कमलनाथ एवं श्री भूरिया का सबसे बड़ा फोकस नए युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना है और इसी लिए पार्टी ने इस महतवपूर्ण अभियान की शुरूआत पूरे प्रदेश में की है,जिसमे सभी प्रभारियों को बूथ स्तर पर पहुंचकर युवाओं को अपने साथ जोड़कर संगठन को मजबूत करना है अंत में उन्होंने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त सभी युवा कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को बधाई दी ।
अंत में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने अपने उद्बोधन में कहा की सिवनी जिला युवा कांग्रेस के हमारे सभी साथी जमीनी स्तर पर जमकर मेहनत कर रहे हैं ये सारे लोग मेरी ओर हमारे युवा कांग्रेस संगठन की ताकत हैं और इसी कारण हमारे अठारह युवा साथियों ने पिछले नगरीय निकाय चुनावों में हमारे सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन में भारी मतों से जीत हासिल की है,आनंद ने उद्बोधन में युवाओं को कहा की आगामी 2023 में हमारी सरकार बन रही है और हम सभी की जिम्मेदारी है की हम सभी मिलकर पूरी एकजुटता के साथ जिले की सभी चारों विधानसभाओं में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएं ताकि प्रदेश में हमारे अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक मजबूत सरकार मिले,आज भले ही ये भाजपा के लोग जमीन पर हमारे युवा साथियों पर सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी मामले बनवा रहे हैं और दबाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमारा कोई भी कार्यकर्ता चिंता न करे हम हमारे किसी भी कार्यकर्ताओं पर आंच नहीं आने देंगे कोई भी बात होगी तो मैं हमेशा आपके साथ हूं ।
श्री पंजवानी ने संगठन से जुड़े सभी नए युवाओं को बधाई देते हुए सभी का स्वागत किया और जिले भर से पधारे भारी संख्या में युवा कांग्रेसियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री राठौर को ये आश्वासन भी दिया की सिवनी जिला युवा कांग्रेस इस यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान को अन्य कार्यक्रमों की ही तरह पूरी मजबूती से करके युवाओं की एक बड़ी टीम खड़े करेगें।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना,प्रदेश प्रभारी मानसिंह राठौर,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेश बघेल,जिला कांग्रेस संगठन मंत्री पंकज शर्मा,जिला प्रभारी विपिन यादव,प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह चौहान,जिला प्रभारी आसिफ कुरैशी,प्रदेश सचिव अंकित गोलू ठाकुर,प्रदेश पूर्व महासचिव देवेन्द्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल,आदित्य भूरा,गिरीश सनोडीया,अशीष राजपूत,हुकुम चंद सनोडीया,रंजीत बघेल,जय प्रकाश परिहार,सुजीत गोद्रे एवं सैंकड़ों की संख्या में जिले के युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :