सिवनीः एसडीएम द्वारा किए गए प्रयासों से अब सूरज भी जायेगा स्कूल
सिवनी,17 नवंबर। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम रहलोन कला निवासी पूर्ण दृष्टि बाधित 6 वर्षीय सूरज ककोडिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन सिद्धार्थ जैन के प्रयासो से पढाई करने के लिए जिला मुख्यालय में स्थित आशादीप विशेष विद्यालय जायेगा।
ज्ञात हो कि 27 अक्टूबर 21 को लखनादौन में विकासखंड स्तरीय परियोजना प्रबंधन समिति की बैठक परियोजना कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिद्धार्थ की अध्यक्षता में संपन्न हुई जहां एसडीएम ने सर्वशिक्षा अधिकारी अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर दिव्यांगता अंतर्गत पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों का चिन्हांकन कर उनकी शिक्षा व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिस पर बैगापिपरिया जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक अमित शर्मा द्वारा ग्राम रहलोन कला में पूर्ण दृष्टि बाधित 6 वर्षीय सूरज पुत्र भैया लाल ककोडिया का चिन्हांकन कर एमआरसी के माध्यम से बच्चे की काउंसिलिंग कर सूरज को प्राथमिक शाला रहलोन कला में दर्ज कराया गया। एमआरसी के माध्यम से घर में भी सूरज को विषय विशेषज्ञों द्वारा ब्रेल लिपि के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाएगा तथा पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों के लिए जिला मुख्यालय में संचालित आशा दीप विशेष विद्यालय में पालक की सहमति उपरांत प्रवेश दिलाया जावेगा।
हिन्दुस्थान संवाद