Seoni: घर -घर जाएंगे, संबल कार्ड बनवाएंगे- दीपक नाहर

सिवनी, 28 मई। भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक व जबलपुर संभाग के प्रभारी दीपक नाहर का शनिवार को सिवनी प्रवास हुआ जहां उन्होने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाएं लागू की हैं। बस्तियों में रहने वाले लोगों तक उन योजनाओं को पहुंचाने के लिए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को बस्ती प्रभारी बनाया जाएगा। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी भी बस्ती में जिन लोगों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है उन तक पहुंचकर सम्मान किया जाएगा। जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किए जाने की योजना बनाई गई है जिसके तहत वे सिवनी प्रवास पर आए थे और झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को साझा किया है।
आगे बताया कि बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं उन्हें उन योजनाओ ंका लाभ मिलेगा ऐसा विश्वास दिलाया है।
कार्यक्रम के संबंध में बताया कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की टोली बनाकर जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल चुका है उनके पास जाना है तथा जिन हितग्राहियो ंको लाभ नही मिल पाया है उन्हे लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया जाएगा।
सरकार द्वारा संबल योजना 2.0 लागू की गई है इस योजना को लेकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी घर-घर जाएंगे तथा हितग्राहियों के कार्ड बनवाएंगे। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए नाहर ने कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार ने संबल योजनााओं सहित अन्य योजनाओ ंको बंद कर दिया था। भाजपा सरकार के आने के बाद मध्यप्रदेश में सभी योजनाएं पुनः प्रारंभ कर दी गई हैं और लोगों ने संबल योजना के तहत लाभ भी उठाया है जहां लोगों के बिजली बिल माफ कर दिए गए तो कही बेटियों की पढाई मुफ्त में हो रही है। आगे कहा कि उन्हें जबलपुर संभाग के सभी जिलों में प्रवास करने के निर्देश मिले हैं। सिवनी में भी पदाधिकारियों की बैठक ली जाकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के संबंध में बताया गया है तथा देश के प्रधानमंत्री मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :