सिवनीः वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 01 से 07 अक्टूबर तक , होगी आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताए
सिवनी, 27 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित वन विभाग के सहभागिता भवन में आगामी 01 से 07 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर वन वृत सिवनी एवं पेंच टाइगर रिज़र्व द्वारा वन्य प्राणियों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसमें स्कूल के विधार्थियो एवं आम नागरिको के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।
पेंच प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर 01 अक्टूबर को सहभागिता भवन सिवनी में दीवार पेंटिंग, हथेली पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें से दीवार पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता मे ओपन श्रेणी मे सभी भाग ले सकते हैं जबकि हथेली प्रतियोगिता मिडिल स्कूल के विधार्थियो एवं ओपन दोनों श्रेणी मे आयोजित है।
इसी प्रकार 02 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती पर एक साइकल रैली का आयोजन पॉलिटेक्निक ग्राउंड से किया जाना है। रैली मे सहभागिता हेतु पूर्व मे पेंच टाइगर रिजर्व कार्यालय मे पंजीयन कराना आवश्यक है।
इसी क्रम में 03 अक्टूबर को हाई एवं हायर सैकेंडरी स्कूल के विधार्थियो के लिए तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सहभागिता भवन सिवनी मे किया जाना है। विधार्थियो को स्कूल के माध्यम से पंजीयन कराना आवश्यक है।
आगे बताया गया कि 04 अक्टूबर को मिडिल एवम हाई / हायर सैकेंडरी स्कूल के विधार्थियो के लिए वन एवम वन्य प्राणियों से संबंधित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन सहभागिता भवन सिवनी मे किया जाना है। विधार्थियो को स्कूल के माध्यम से पंजीयन कराना आवश्यक है।
इसी प्रकार 06 अक्टूबर को ओपन श्रेणी मे सामूहिक गान का आयोजन सहभागिता भवन सिवनी मे किया जाना है। इसमें अधिकतम 10 प्रतिभागियों का दल जिसमे 06 गायक एवम 04 वादक हो सकते है। प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु पंजीयन कराना आवश्यक है। इससे संबंधित अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9424794145 पर संपर्क किया जा सकता है।
follow hindusthan samvad on :