Seoni: किसानों के मध्य उपस्थित बाहरी उपद्रवी तत्वों के लिए कहा गया था धारा 147 लगाने की बात-एसडीएम अमित सिंह

सोशल मीडिया में पूरी चर्चा का नही हुआ है वीडियो वायरल-एसडीएम
सिवनी 12 फरवरी। जिले के केवलारी मुख्यालय में भीमगढ बांध की नहरों से पानी नही मिलने के चलते केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसान शुक्रवार को अपनी समस्याओं के निराकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें अपनी समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा। जिसके कुछ अंश का वीडियो सोशल मीडिया में शनिवार को वायरल हो रहा है जिसमें एसडीएम द्वारा धारा 147 की कार्यवाही करने की बात कही गई है।


इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी अमित सिंह बम्हरौलिया ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो आधा-अधूरा है। केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसान शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होनें अपनी समस्याओं को रखा इस दौरान किसानों के मध्य उपस्थित उपद्रवी तत्वों द्वारा किसानों का उकसाने का कार्य किया जा रहा है जिन्हें(उपद्रवी तत्वों) शांत कराने के लिए उन्होनें धारा 147 लगाने की बात कही थी। सोशल मीडिया में गलत तरीके से किसी व्यक्ति ने आधा-अधूरा वर्जन चला दिया है। किसानों से उनकी बातचीत चल रही थी इस दौरान किसानों के मध्य उपस्थित लगभग सात-आठ बाहरी उपद्रवी तत्वों द्वारा किसानों को उकसाने का कार्य किया जा रहा था। और नारेबाजी की जा रही थी। किसानों से लगभग 2 घंटे बातचीत हुई है इस दौरान उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया है। इस वार्तालाप का वीडियो अनुविभागीय कार्यालय में सुरक्षित है जिसमें किसानों से की गई बातचीत का संवाद है। किसानों को शुक्रवार से ही पानी मिलने लगा है।
क्या है मामला
केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों के खेतों पर पानी न मिलने से गेहूं की फसल सूखने की कगार पर थी पानी की समस्याओं को लेकर किसान बीते 15 दिनों से लगातार मांग कर रहे थे जिसको लेकर केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के किसान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे जहां किसानों ने अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया इस दौरान यह वाकया हुआ ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :