सिवनीः समरसता यात्रा का लखनवाड़ा, कारीरात, मातृधाम तथा फुलारा में हुआ आत्मीय स्वागत
यात्रा को फुलारा से दी गई छिंदवाड़ा जिले के लिए विदाई
सिवनी, 30 जुलाई। संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने तथा उनके समरसता के संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य आयोजित समरसता यात्रा चतुर्थ दिवस रविवार को सिवनी से छिंदवाड़ा जिलें के लिए प्रस्थान हुई।
चतुर्थ दिवस की यात्रा का प्रारंभ ग्राम लुघरवाड़ा से पादुका पूजन से हुआ। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि,जन अभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार,विधायक दिनेश राय, आलोक दुबे,नगरपालिका उपाध्यक्ष ज्ञानचंद सनोड़िया, कलेक्टर क्षितिज सिंघल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निधि राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पादुका पूजन कर यात्रा को रवाना किया।समरसता यात्रा लुघरवाड़ा से प्रारंभ होकर सिवनी नगरीय क्षेत्र होती हुई ग्राम लखनवाड़ा, कारीरात, मातृधाम तथा फुलारा होती हुई छिंदवाड़ा जिलें के लिए प्रस्थान हुई। इस दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया तथा पादुका पूजन कर सागर जिलें में बनने वाले संत रविदास के भव्य मंदिर के लिये मिट्टी और जल भेंट किये। यात्रा के साथ चल रहे जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार, विधायक दिनेश राय, आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध जनों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समरसता यात्रा के उद्देश्य तथा संत शिरोमणि रविदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया।
follow hindusthan samvad on :