सिवनीः बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, जनाक्रोश

सिवनी, 02 नवंबर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के कुरई परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में बुधवार को बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने मृतक के परिजनों को ढाढंस बंधाया और उन्हें हर संभव मंदद का आश्वासन दिया।

यह है घटनाक्रम
बुधवार की शाम को दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र कुरई सामान्य अंतर्गत वनक्षेत्र में एक ग्रामीण रोशनलाल(50) पुत्र मानक कर्वेती निवासी ग्राम रमपुरीं(बिसनापुर) की मौत हो गई थी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को अपना आक्रोश व्यक्त कर जिला प्रशासन एवं वन विभाग की लापरवाही को बताया। और मृतक के परिजनों को हर संभव मदर की गुहार की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया बुधवार की शाम को मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को जिला प्रशासन द्वारा समझाइश के दौरान शांत कराया गया तथा मृतक का पोस्टमार्टम और शव दाह वन विभाग सहित संयुक्त टीम की उपस्थिति में किया गया।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने हिस को बताया कि वनमंडल के परिक्षेत्र कुरई अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र में बुधवार की शाम को बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही की गई तथा मृतक के परिजनो को त्वारित आर्थिक सहायता राशि हेतु 10हजार रूपये दिये गये वही 7.90 हजार रूपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से दी गई है।
आगे बताया कि घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार की सुबह को आक्रोश व्यक्त किया जिसे संयुक्त टीम द्वारा समझाइश दी गई थी तथा ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु आदमखोर बाघ को पकडने हेतु पेंच नेशनल पार्क एवं वन विभाग की क्षेत्रीय अमले की टीम ने पिजडा लगाया है तथा हाथियों की मदद से आदमखोर बाघ को पकडने का प्रयास किया जा रहा है।
वन विभाग के वन वृत के मुख्य वनसंरक्षक शिवसिंह उद्दे ने हिस को बताया कि गुरूवार की सुबह जनहानि के प्रकरण में विभागीय अमले एवं संयुक्त टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही की गई है। इस दौरान कोई भी घटनाक्रम नही हुआ है। विभागीय अमले द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि वह वन क्षेत्र में अकेले न जायें , सुरक्षित रहे और वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा करें तथा अपना ध्यान रखें ,वन क्षेत्रों में अकेले न जायें। वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को त्वारित आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है तथा वन क्षेत्र में गश्ती बढा कर शीघ्र ही आदमखोर बाघ को पकड लिया जायेगा।

follow hindusthan samvad on :