Seoni: ग्राम पंचायत सुकतरा एवं धोबीसर्रा ने पूर्ण किया 100 प्रतिशत वैक्शीनेशन

सिवनी,09 जुलाई। वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा लगातार जिले के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर घर जाकर टीकाकरण करवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप जनपद पंचायत कुरई की ग्राम पंचायत सुकतरा एवं धोबीसर्रा में 100 प्रतिशत वैक्शीनेशन पूर्ण कर लिया गया है ।
सिवनी कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग ने बताया कि ग्राम पंचायत सुकतरा की मतदाता सूची अनुसार 18 वर्ष से अधिक की उम्र के 1196 व्यक्तियों का नाम दर्ज है। और 09 बच्चे वर्तमान में 18 वर्ष के हुए है इस प्रकार कुल 1205 व्यक्तियों के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण सत्र आयोजित कर 1119 व्यक्तियों को वैक्शीन लगाया गया है। 86 व्यक्ति वैक्शीन लगाने हेतु पात्र नहीं पाये गये। जिनमें गर्भवती महिला घात्री महिला , ग्राम से बाहर एवं बीमारी से पीडित पाये गये।
आगे बताया गया कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत धोबीसर्रा में मतदाता सूची के अनुसार 1190 व्यक्तियों के नाम दर्ज है जिनमें से 1070 लोगों को वैक्शीन का प्रथम डोज लगाया गया है 120 व्यक्ति वैक्शीन लगाये जाने हेतु अपात्र पाये गये । दोनों ग्राम पंचायत द्वारा वैक्शीनेशन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया गया है । जिला प्रशासन के निरतर प्रयास एवं वैक्शीनेशन टीम की सक्रियता द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वैक्शीनेशन का कार्य बहुत ही शीघ्रता से किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :