सिवनीः वन्यजीव संरक्षण सप्ताह में हो रहे विविध रंगारंग कार्यक्रम

pep

सिवनी, 5 अक्टूबर। पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालयों एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने बताया कि इसी क्रम में 3 अक्टूबर’’ को पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के सहयोग से मॉउट लिटेरा जी स्कूल, बारापत्थर में विद्यार्थियों एवं ओपन श्रेणी के लिए कोलाज एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 5 अक्टूबर को उसी विद्यालय में चेहरा पेंटिंग प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तथा ओपन श्रेणी) प्रातः 9 से 11 बजे तक तथा ’हथेली पेंटिंग प्रतियोगिता प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सामग्री जैसे पेंट, ब्रश, मेंहदी आदि प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी।
समापन दिवस 7 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9 बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय होगा कृ ‘वन एवं वन्य प्राणी (केवल प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों हेतु)। इसी दिन पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।