Seoni: भालू के हमले से दो घायल, उपचार जारी


सिवनी, 17 अक्टूबर । जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र केवलारी (सामान्य) अंतर्गत आने वाले ग्राम कछारी, बीट कुम्हडा, वृत्त दुधिया में वन्यजीव भालू के हमले से प्रशांत उइके व श्रीमति धन्नोबाई घायल हो गई जिनका उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी में भर्ती कराया गया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी सामान्य अमित सोनी ने हिस को बताया कि मंगलवार की सुबह 5.30 बजे परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछारी, बीट कुम्हङा, वृत्त दुधिया में विभागीय अमले से सूचना मिली कि वन्यप्राणी भालू द्वारा प्रशांत (16) पुत्र मंगल सिंह उइके एवं श्रीमति धन्नो बाई (55) इंकार सिंह धुर्वे दोनो निवासी ग्राम कछारी पर हमला कर दिया गया है जिससे वह दोनो घायल हो गये है।

जिस पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। वन विभाग द्वारा घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 1000-1000 हजार रूपये दी गई है।

वन विभाग द्वारा उक्त क्षेत्रों में गश्ती बढा दी गई है तथा ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि वह अकेले वन क्षेत्रों में जाए , वन्यजीव भालू के दिखने पर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दे। फिलहाल घायल स्वस्थ है।इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी सामान्य, अमित सोनी, वनपाल, परिक्षेत्र सहायक वृत्त दुधिया रामकिशोर उईके, वनरक्षक देवझिर प्रसन्न भारतिया, वनरक्षक कुम्हङा अखिलेश सरोते सहित ग्रामीण जन व सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।

follow hindusthan samvad on :