सिवनीः मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए दो बीएलओ सम्मानित

blolak

सिवनी, 20 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो बीएलओ को गुरूवार 20 नवंबर 2025 को सिवनी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

बरघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 114 के बीएलओ शिवकुमार कटरे, माध्यमिक शिक्षक, खुर्सीपार (मतदान केन्द्र क्रमांक 145) एवं लखनादौन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 117 के बीएलओ श्रीराम ककोड़िया, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला भानेरी (मतदान केन्द्र क्रमांक 128) ने निर्धारित समय-सीमा से पूर्व बीएलओ ऐप में मतदाताओं की मैपिंग, गणना प्रपत्र (EF) वितरण एवं संकलन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया।
उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरूवार 20 नवंबर 2025 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी श्रीमती शीतला पटले ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एल. चनाप भी उपस्थित रहे।