सिवनीः बारह वर्षीय नाबलिग की तीन नाबालिगों ने की हत्या


सिवनी, 15 मई। जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरकठा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बारह वर्षीय एक नाबालिग की तीन नाबालिगों ने मिलकर हत्या कर दी है।बरघाट पुलिस के अनुसार रविवार की शाम को बरघाट थाने में मृतक के परिजनों ने रिर्पोट दर्ज कराई है जिस पर त्वारित कार्यवाही करते हुए घटना से संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित कर तीन नाबालिग आरोपितो को पकडा गया है। जिन्होनें अपराध करना स्वीकार किया है। जिन्हें सोमवार को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सुधारालय पहुचाया गया है।

सिवनी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में आईपीसी एवं जे.जे.एक्ट के नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के अभिभावको को ध्यान देना आवश्यक है। बच्चों के द्वारा उपयोग किये जा रहे सोशल मीडिया, ओटीटी प्लेटफार्म, फिल्म, टेलीविजन, गेम्स पर अभिभावकों की मानीटरिंग की बहुत आवश्यकता है।