सिवनीः परिवहन विभाग का विशेष अभियानः 2.69 लाख रुपये अर्थदंड वसूला गया

download (8)

सिवनी, 28 सितम्बर। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सिवनी ने 24 से 27 सितंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 16 वाहनों से 2,69,198 रुपये अर्थदंड वसूला गया।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने रविवार को बताया कि 24 सितंबर को बकाया वाहनों पर कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों से 1,42,429 रुपये वसूले गए। अगले दिन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई और चार वाहनों से 12,000 रुपये अर्थदंड वसूला गया। 26 सितंबर को अन्य धाराओं के उल्लंघन पर पांच वाहनों से 20,000 रुपये वसूले गए, जबकि 27 सितंबर को फिटनेस न होने पर तीन वाहनों से 10,000 रुपये वसूले गए, जिसमें वाहन क्रमांक एमपी22एच 0786 से 78,769 रुपये जमा कराए गए।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि कर चोरी, नियमों की अवहेलना और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर अब किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। यह विशेष अभियान 5 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में लगातार जारी रहेगा।