सिवनीः परिवहन विभाग ने नियम विरुद्ध संचालित 22 वाहनों से 91 हजार वसूले, एक वाहन जब्त
परिवहन विभाग द्वारा नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर की गई कार्यवाही
सिवनी 06 नवम्बर । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में परिवहन विभाग सिवनी द्वारा वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान एक वाहन को जब्त कर शेष 22 वाहनों से कुल 91,000 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

वाहन क्रमांक MP28B1599 बिना बीमा और बिना फिटनेस के संचालित पाया गया, जिसे जब्त कर परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वहीं वाहन क्रमांक MP20T8737 पर 5000 रूपये, MP48H1128 पर बीमा नहीं पाए जाने पर 3000 रूपये, RJ47GA2132 एवं MH12MV3389 पर नियम विरुद्ध संचालन के कारण 5000-5000 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।
इस क्रम में यात्री बस एवं स्कूल वाहनों की भी जांच की गई। स्कूल बस क्रमांक MP22P0454 और MP22D6753 की फिटनेस अवधि समाप्त पाई जाने पर दिशा-निर्देश जारी किए गए। यात्री वाहनों में स्लिपर बसों के दस्तावेज, अग्निशमन यंत्र, चालक एवं परिचालक के दस्तावेजों की जांच की गई।
बकाया कर वसूली के तहत मालवाहक वाहन MP22H1254 से 1,11,888 रूपये तथा वाहन MP22H0961 से 55,944 हजार का कर वसूला गया।
परिवाहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सड़क अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु वाहनों की नियमित जांच जारी है। आम जनता से उनके वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाए जाने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है।
