सिवनीः यह बहुत सुंदर है मैं इसे प्रधानमंत्री जी को उपहार में देना चाहूंगा- डॉ. मोहन यादव
सिवनी, 29 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के वनग्राम मिर्चीवाड़ी ग्राम की बालिकाओं माया उईके और कांता उईके के द्वारा सुई धागे से कपड़े पर उकेरे गए बाघ के सुंदर कलाकृति को देखकर बहुत तारीफ की और कहा ‘‘ यह बहुत सुंदर है मैं इसे प्रधानमंत्री जी को उपहार में देना चाहूंगा। यह बात पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने हिस को बताया।
उपसंचालक ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाघ देव अभियान में शामिल होकर बाघ की प्रतिमा बनाई । मुख्यमंत्री ने बाघदेव से प्रदेश के लिए समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की । इस अभियान हेतु सिवनी जिले के पचधार ग्राम के कलाकारों के द्वारा बफर क्षेत्र के ग्रामों में घूम घूम कर लगभग 40 हजार से ज्यादा बाघ की मूर्तियां ग्रामीणों के मदद से बनाई गई थी एवं भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बाघ की मूर्ति बनाने हेतु पंचधार के कलाकारों ने सहयोग दिया।
