Seoni: छींदा की फूटी नहर में सुधार का कार्य प्रारंभ!


*प्रदीप पंकज राय*
छींदा ( केवलारी ), 19 नवंबर। जिले के केवलारी विकासखंड अंतर्गत आने वाले भीमगढ़ बाँध की नहर जो हाल ही में छींदा के पास फूट गई थी। उसमें सुधार का कार्य प्रारंभ हो चुका है।


विधायक प्रतिनिधि सचिन राजपूत ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि छींदा क्षेत्र टेल में आता है इसीलिए यहाँ सिचाई का पानी धीमी गति से आता है। अंतिम छोर के किसानों को पानी पहुंचाने के लिए पानी का प्रेशर एकाएक बढ़ जाने के कारण नहर फूट गई थी। अभी नहर में सुधार का कार्य प्रारंभ है। विधायक प्रतिनिधि श्री राजपूत ने बताया है कि हमारे क्षेत्र के विधायक श्री राकेश पाल जी को जैसे ही छींदा क्षेत्र में नहर फूटने की खबर लगी उन्होने आनन – फानन जल संसाधन विभाग केवलारी व सिवनी के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष से संपर्क साधकर उन्हें शीघ्र फूटी नहर को ठीक कराने को कहा और उसी का नतीजा है कि छींदा क्षेत्र की फूटी नहर में सुधार का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

follow hindusthan samvad on :