Seoni: ग्राम की महिलाओं ने ग्रामों को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक व पुलिस थाना बंडोल का किया आभार व्यक्त

नशा मुक्ति महिला समितियो का हुआ सम्मेलन
ग्रामो के सरपंच, जनपद सदस्यों ने अपने-अपने ग्रामो को नशा मुक्त करने का लिया संकल्प
सिवनी, 03नवंबर। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी स्थित ब्राइट फ्युचर कान्वेन्ट स्कुल में गुरूवार की दोपहर को पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव एवं 39 ग्राम पंचायतों की ग्राम की महिलाओं की गारिमामयी उपस्थिति में नशामुक्ति महिला समितियों का सम्मेलन संपन्न हुआ। आयोजित सम्मेलन में ग्राम की महिलाओं ने अपने-अपने समूह के माध्यम से कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व मंच पर अपनी बात रखते हुए ग्रामो को नशा मुक्त बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक व पुलिस थाना बंडोल के सहयोग का आभार व्यक्त किया।


बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा सभी थाना प्रभारियो को लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र मे असामाजिक तत्वो एवं अपराधियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर अपने थाना क्षेत्र को नशा मुक्त करें।
पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. दिलीप पंचेश्वर के द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे लगातार असामाजिक तत्वो, एवं अपराधियो के विरुद्ध वैधानिक एवं कारगर कार्यवाही कर थाना क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा रहा है।
इसी तारतम्य मे गुरूवार 03 नवंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी के ब्राइट फ्युचर कान्वेन्ट स्कुल मे पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव की उपस्थित मे थाना क्षेत्र के दूरदराज पंचायते एवं समीपस्थ पंचायत क्षेत्र में निवासरत महिलाओ के द्वारा थाना बंडोल पुलिस की सहायता से बनाये गये नशा मुक्ति समुह के माध्यम से थाना क्षेत्र के 39 ग्राम पंचायतो के आव्हान पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से करीबन 15-20 महिलाये, समुह के रुप मे स्वयं अपने-अपने ग्रामो से साधन जुटाकर उपस्थित हुई।
आगे बताया गया कि ग्राम की महिलाओं के द्वारा अपने-अपने समूह के माध्यम से कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया । इस दौरान ग्राम की महिलाओं ने मंच पर अपनी बात रखते हुए ग्रामो को नशा मुक्त बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस थाना बंडोल के सहयोग का आभार व्यक्त किया।
बताया गया कि आयोजित .कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रवासियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की और ग्रामो के सरपंच, जनपद सदस्यों के द्वारा अपने ग्रामो को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक ने अपने उदबोधन मे महिलाओं को शराब बंदी के लिये पुलिस की सहायता समय-समय पर देने का आश्वासन देते हुये सहयोग का भरोसा दिलाया गया है, एवं थाना बंडोल क्षेत्र के कलारबांकी वृत्त के करीब 15 ग्राम, बीसापुर, पाटरा, बीसावाडी, कलारबांकी, कुकलाहा, थावारी कला, सिहोरा, खामखरेली, बजरवाडा, सालीवाडा, पौण्डी, मेहलोन, कांचना, भाटीवाडा, सरगापुर, बलारपुर, थावरी खुर्द, खिरखिरी, खमरिया, लुंगसा, मुआरी खापा, टिंग्गी टोला, बोरिया, बेलखेडी, आदि ग्रामो मे शराब मुक्त होने की जानकारी पाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
इसी क्रम मे ग्राम मारबोडी, से समुह के साथ आई महिला ममता परिहार द्वारा ग्राम में करीब 15 वर्षाे से शराब पूर्णतः बंद होने की बात मंच के माध्यम से लोगो को अवगत कराई गई। ग्राम कलारबांकी मे पुलिस अधीक्षक सिवनी की उपस्थिति मे नशा मुक्ति के इस भव्य कार्यक्रम मे करीबन 600 महिलाये एवं 200 पुरुषो की उपस्थिति रही, थाना बंडोल क्षेत्र को नशा मुक्त कराये जाने एवं आने वाली पीढी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प उपस्थित महिला- पुरुषो द्वारा मंच के माध्यम से लिया गया।
बताया गया कि थाना बंडोल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 39 पंचायतो को नशा मुक्त कर ग्रामो मे निवासरत लोगो को अवैध शराब, अवैध गतिविधियो, क्रियाकलापो को पूर्ण रुपेण रोकने का संकल्प पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. दिलीप पंचेश्वर कार्य. उपनिरी, महेश दुबे, सउनि बी. एस. प्रजापती, सउनि, जसवंतसिंह ठाकुर, सउनि अशोक सेन, सउनि, सुमेरचंद उइके, प्र. आर. बृजेन्द्र लोखण्डे, आर. विश्राम धुर्वे, आर. राकेश मार्काे, आर. प्रदीप चौधरी, एवं अन्य थाना स्टाप द्वारा प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :