सिवनीः मोबाईल छीन कर भागने वाला चोर आया पुलिस गिरफ्त में , एक गिरफ्तार
सिवनी, 26 सितम्बर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन पुलिस लाइन रोड पीएचई आफिस के पास से पैदल मोबाइल में बात कर रहे एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भागे चोर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन पीएचई आफिस के सामने 22 सितम्बर 23 को पैदल चल रहे विकास सोनी मोबाइल में बात कर रहा था इस दौरान उसका मोबाइल मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीन लिया गया। जिसकी रिपोर्ट विकास सोनी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया।
बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे गाठित टीम एवं तकनीकि साक्ष्य व मुखबीर की मदद से आरोपित नीरज(20) पुत्र दशरथ राय निवासी कबीर वार्ड डूंडासिवनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल सेमंसंग कंपनी का और घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल वाहन जब्त किया गया है।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है वहीं घटना में शामिल आरोपित के एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।