सिवनीः बरघाट की जनता तंग हो गई है कांग्रेसी विधायक से- कमल मर्सकोले
सिवनी, 31 अक्टूबर। जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के पश्चात् राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार की गति बढ़ा दी है। बरघाट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भर में चुनाव प्रचार अपने लिए समर्थन मांगा।
भाजपा सरकार ने प्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया है, जिसका आमजन को सीधा फायदा मिल रहा है। लाडली बहन योजना, सीखो कमाओ योजना, आहार अनुदान योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना।
वहीं भाजपा प्रत्याशी ने विपक्ष कांग्रेसी उम्मीदवार और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि ष् पिछले 5 वर्षों में बरघाट की जनता वर्तमान विधायक से तंग हो गई है, पिछले 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य थम गई हैं। कांग्रेसी विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान बरघाट विधानसभा में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करके विधानसभा रहवासियों को परेशान किया है जिससे तंग होकर बरघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता दोबारा से ष्बरघाट में कमलष् का फूल खिलाने जा रही है।