सिवनीः जंगल, जंगलवालों की नज़र से श्रृंखला का अगला पोस्टर जारी

सिवनी, 22 अक्टूबर। पेंच टाइगर रिज़र्व के फॉरेस्ट गार्ड मोहम्मद नदीम खान द्वारा बुधवार 22 अक्टूबर 25 को खींचा गया यह शानदार चित्र जंगल, जंगलवालों की नज़र से श्रृंखला का हिस्सा है। इस श्रृंखला का उद्देश्य जंगल में कार्यरत वनकर्मियों की दृष्टि से प्रकृति की अनकही कहानियों को सामने लाना है।
प्रत्येक तस्वीर जंगल के प्रति समर्पण, धैर्य और प्रेम की कहानी कहती है।