सिवनीः कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

सिवनी, 15 दिसंबर। प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जिलें की कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की विस्तार में समीक्षा की।
उन्होंने ऑक्सीजन बेड, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, संदिग्ध व्यक्तियों की टेस्टिंग, वैक्सिनेशन आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होनें ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर जिलें में उपलब्ध पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन बेड एवं सिलेंडरों की उपलब्धता को लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग एवं अन्य अधिकारियों से विस्तार में चर्चा की। कलेक्टर डॉ फटिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय स्थित 400 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन पीएसए प्लांट पूरी क्षमता से संचालित हैं, जिसकी मॉकड्रील कर ऑक्सीजन की गुणवत्ता एवं प्रेसर आदि की जांच कर ली गई हैं। इसी तरह 570 एलपीएम क्षमता वाले नवीन प्लांट को स्थापित कर संचालित करने में पाइपलाइन वितरण की कार्यवाही मात्र शेष हैं जो शीघ्र ही पूर्ण कर ली जायेगी। कलेक्टर ने वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग के संबंध में भी प्रभारी मंत्री को जानकारी दी जिस पर मंत्री श्री सखलेचा ने भी संतोष व्यक्त किया।
सखलेचा ने आकस्मिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए पीएसए प्लांट का उन्नयन कर इससे सिलेंडरों की रिफिलिंग करने की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये, इसके साथ ही जिलें में फीवर क्लिनिक के साथ ही साथ मोबाइल टीम के माध्यम से ग्रामवार व्यक्तियों की कोरोना टेस्टिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ्य कर्मियों तथा आवश्यक दवाइयों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही साथ स्वयंसेवी संस्था को भी चिन्हित कर सूचीबद्ध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इस दौरान सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल सहित सीएमएचओ, सीएस की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :