सिवनीः अतिथि शिक्षक को अनावश्यक रूप से अपात्र करने को लेकर प्रधानाध्यापक यादव को कलेक्टर ने किया निलंबित
सिवनी, 08 जुलाई। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने शासकीय माध्यमिक शाला ऐरपा के प्रधानाध्यापक कुशल यादव (मूल पद अध्यापक) को अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की पात्र आवेदिका को अनावश्यक रूप से ऑनलाईन अपात्र किये जाने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आवेदिका मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री जैन के समक्ष उपस्थित हुई थी। प्राथमिक चर्चा उपरांत संकुल प्राचार्य कातलबोड़ी के प्रतिवेदन में ऐरपा अध्यापक यादव द्वारा अनावश्यक रूप से आवेदिका को अपात्र किया जाना पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
