सिवनीः नवदुर्गा पर्व पर पुलिस अधीक्षक ने देर रात किया शहर भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

navratri

सिवनी, 23 सितंबर । शारदीय नवरात्र एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने सोमवार देर रात शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय भी मौजूद रहीं। अधिकारियों ने डूंडासिवनी थाना क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों और दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया। बाहुबली चौक से गणेश चौक, बरघाट नाका, डूंडासिवनी चौक, काली चौक, शुक्रवारी चौक, घसियारी मोहल्ला, कंटगी रोड, मठ मंदिर, छिंदवाड़ा चौक, महावीर मड़िया, गणेश मड़िया, बस स्टैंड और सर्किट हाउस चौक तक अधिकारियों ने भ्रमण किया।
पुलिस अधीक्षक ने बड़े पंडाल समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
’ पंडालों में पर्याप्त रोशनी और हवा की उचित व्यवस्था हो।
’ भीड़ नियंत्रण हेतु 24 घंटे दो स्वयंसेवक/सुरक्षाकर्मी तैनात रहें।
’ श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएं।
’ विद्युत उपयोग हेतु बिजली विभाग से टीसी अनिवार्य रूप से ली जाए।
’ पंडाल आग प्रतिरोधी सामग्री से बनाए जाएं और बिजली के तार सुरक्षित, इन्सुलेटेड हों।
’ ओवरलोडिंग से बचें और ढीले तार न छोड़े जाएं।
’ पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ पंडाल के आसपास न रखे जाएं।
’ सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता के लगाए जाएं।

भ्रमण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर, यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।