सिवनीः सीएम राइज विद्यालय सुकतरा में छात्र से मारपीट का आरोप, अभिभावक ने प्रशासन से न्याय की मांग

suktara


सिवनी, 19 नवंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाले सीएम राइज विद्यालय सुकतरा में एक बार फिर छात्र से मारपीट और दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम मोहगांव सड़क निवासी सतकुमार साहू ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र दिव्यांश साहू (कक्षा 5वीं) को विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार 19 नंवबर 2025 को बालक के पिता संत कुमार साहू ने पुलिस अधीक्षक सिवनी को शिकायत दी है।

अभिभावक के अनुसार लगभग एक माह पूर्व विद्यालय के प्राचार्य संजय श्रीवास्त्री ने दिव्यांश के कान पर जोर से मार दिया था, जिससे बच्चे के कान में तेज दर्द, सूजन और मवाद बनने की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिजन का कहना है कि चोट इतनी गंभीर थी कि दिव्यांश कई दिनों तक स्कूल आने-जाने में भी असमर्थ रहा।
181 पर शिकायत, फिर दबाव बनाकर वापसी करवाए जाने का आरोप
घटना के बाद सतकुमार साहू ने डायल 181 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसका पंजीयन क्रमांक 34674350 है। अभिभावक का आरोप है कि शिकायत के बाद विद्यालय प्रबंधन ने उन पर दबाव बनाकर आवेदन वापस करवा लिया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं दोहराई जाएगी।

लेकिन परिजन के मुताबिक समस्या यहीं समाप्त नहीं हुई। दीपावली अवकाश के बाद दिव्यांश के स्कूल लौटने पर एक शिक्षक रामेश्वर बिसेन ने फिर उसके कान पर प्रहार किया, जिससे उसकी सेहत और बिगड़ गई। लगातार उत्पीड़न से बच्चा स्कूल जाने से डरने लगा है और परिवार मानसिक तनाव में है।

पुराना मामला भी आया सामने
परिवार ने बताया कि कुछ समय पहले गणवेश न पहनने पर एक अन्य छात्र को तेज धूप में खड़ा किया गया था, जिससे वह चक्कर खाकर गिर पड़ा था। इस घटना की भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अभिभावक की पीड़ा
सतकुमार साहू ने कहा यदि मेरे पुत्र की स्थिति बिगड़ती है या उसे शारीरिक अथवा मानसिक क्षति पहुँचती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्राचार्य संजय श्रीवास्त्री और संबंधित शिक्षक की होगी।
उन्होंने जनजाति विभाग के एसी, एसडीएम और थाना कुरई में भी शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
त्वरित कार्रवाई की मांग
अंत में अभिभावक ने जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से तत्काल और नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है, ताकि दिव्यांश को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


प्राचार्य संजय श्रीवास्त्री से इस प्रकरण की बुधवार की शाम 7.11 बजे मोबाइल नंबर 9425843030 में जानकारी चाही गई लेकिन उन्होनें फोन उठाना उचित नही समझा।

कुरई थाना प्रभारी निरीक्षक के.एस.तेकाम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कुरई थाने द्वारा की जा रही है , प्रकरण में विद्यार्थी के पिता ने प्राचार्य से पहले 20 हजार रूपये ले चुका है। गुरूवार को जांच पूर्ण होने पर प्रकरण में सत्यता के आधार पर प्रकरण दर्ज किया जायेगा।