Seoni: कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जिले में अभी तक 4,26,191 डोजेस टीकाकृत

सिवनी, 25 जुलाई। जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 4,26,191 डोजेस का टीकाकरण किया गया है । अभी तक 3,56,420 प्रथम डोज एवं 69,771 द्वितीय डोज टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण अभियान वृहद स्तर पर गतिशील है, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक गण टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं ।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :