Seoni: कुरई घटनाक्रम के पीडित परिजनों से मिला छह सदस्यीय जांच दल, कहा सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिये संकल्पित
सिवनी,08 मई। कुरई विकासखंड के सिमरिया में विगत दिवस दो आदिवासियों की हत्या की जाँच के लिये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जाँच दल का गठन कर जाँच दल को घटना के हर पहलू की बारीकी से जाँच के लिये निर्देशित किया। प्रदेश भाजपा द्वारा गठित जाँच दल के सदस्यों ने जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे और जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ रविवार को मृतकों के पीड़ित परिजनों से भेंट की और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुये कहा कि भारतीय जनता की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूर्ण सहानुभूति रखती है और सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिये संकल्पित है।
जाँच दल के सदस्यों ने कहा कि परिवार पर इस प्रकार का संकट उत्पन्न करने वाले दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा । घटना की सूक्ष्मता से जाँच करायी जायेगी । पीड़ित परिवार की मांग के अनुसार घटना की न्यायिक जाँच सुनिश्चित करायी जायेगी ।
प्रदेश भाजपा द्वारा गठित जाँच दल में हरिशंकर खटीक प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधायक,गजेन्द्र सिंह पटेल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद, कलसिंह भाबर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक, दुर्गादास उईके नीति एवं शोध प्रभारी अजजा मोर्चा भाजपा एवं सांसद, पंकज सिंह टेकाम प्रदेश महामंत्री अजजा मोर्चा भाजपा, श्रीमती मनीषा सिंह विधायक, एवं नंदनी मरावी विधायक जाँच में शामिल है । इसके अलावा जाँच दल के साथ भाजपा के रष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, प्रदेश युवामोर्चा के अध्यक्ष वैभव पवार ं राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके, एवं दीपक उईके भी उपस्थित रहे ।
जाँच दल के सदस्यों ने घटना के हर पहलू को सूक्ष्मता से समझने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, जिले के सामाजिक जनों एवं क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों से चर्चा की जाँच दल के सदस्यों ने पीड़ित परिवारों को शासन की किन किन योजनाओं का लाभ दिया गया है और क्या संभव हो सकता है इस पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार योजनाओं का अधिकतम लाभ दिया जायें और जो शासन ने घोषित किया है वह कार्यरूप में शीघ्र परिणित किया जाये । मृतको के पीड़ित परिवार की महिलाओं से प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुँची राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके विशेष रूप से चर्चा की और उन्हें भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार की जाँच की मांग उनके द्वारा की जा रही है जाँच उसी के अनुसार होगी और दोषियों को किसी प्रकार से छोड़ा नहीं जायेगा। भाजपा के जाँच दल के सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और घटना कारित करने लिये जो भी दोषी है उसकी सूक्ष्मता से जाँच कर दोषियों को दंडित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद