Seoni: ग्राम अहरवाडा में 06 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा व भक्ति रस वर्षा
-प्रदीप पंकज राय-
छींदा, केवलारी 05 जनवरी। सिवनी जिला की तहसील केवलारी के समीपस्थ ग्राम अहरवाड़ा में राजपूत मेडिकल स्टोर्स के प्रबंध संचालक डॉ. शिव राजपूत के निवास स्थान में 06 से 13 जनवरी 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का धार्मिक आयोजन रखा गया है। जिसमें श्री धाम वृंदावन के प्रख्यात कथा वाचक श्री कन्हैया जी महाराज भक्तिरस की वर्षा करेंगे।
गौरतलब है कि ग्राम अहरवाड़ा में डॉ. शिव राजपूत के दिवंगत पिता श्री स्वर्गीय छोटेसिंह राजपूत की स्मृति एवं नव निर्मित मकान के गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन है। 06 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को ग्राम अहरवाड़ा में विधिवत शोभा यात्रा निकाली जायेगी फिर कथा का प्रारंभ होगा। सुबह 08 से 11 बजे तक परायण एवं शिव अभिषेक प्रतिदिन होगा। प्रतिदिन दोपहर 01 से 05 बजे संध्या समय तक कथा का समय निर्धारित किया गया है। 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूर्ण आहूति, हवन एवं भंड़ारा महाप्रसाद है।
ग्राम अहरवाड़ा में होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के श्रीमती बाई राजपूत माता जी, रामकुमार सिंह – श्रीमती आशा राजपूत पूर्व सरपंच केवलारी, इन्द्रसिंह – श्रीमती प्रीति राजपूत, डाँ. शिव – श्रीमती किरण राजपूत एवं रविन्द्र सिंह – श्रीमती आरती राजपूत ने ग्राम अहरवाड़ा, छींदा ( केवलारी ) क्षेत्र एवं सिवनी जिला के धर्मानुरागी बंधुओं से ग्राम अहरवाड़ा पधारकर संगीतमय कथा का रसपान करने का निवेदन किया है।
हिन्दुस्थान संवाद