सिवनीः लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओं नोटिस

समय-सीमा बैठक संपन्न

सिवनी, 23 जून। जिले में सोमवार 23 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्‍पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रदेश स्‍तर पर जारी जिलेवार रैंकिंग में जिले के ए ग्रेड में आने पर शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों को बधाई दी साथ ही अन्‍य विभागों को रैंकिंग के सुधार के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के डी ग्रेड में आने को लेकर कार्यपालन यंत्री पीडब्‍लूडी आर के हनुमंते को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने समग्र ई-केवायसी की प्रगति की भी समीक्षा में विगत सप्‍ताह की प्रगति संतोषजनक न होने को लेकर सभी सीईओ जनपदों एवं सीएमओ नगरपालिका को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह राजस्व प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा के दौरान राजस्‍व अधिकारियों को फॉर्मर रजिस्‍ट्री, सीमांकन के लंबित प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर सुश्री जैन ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को लगातार प्राप्‍त हो रही कर्मचारियों ग्रेज्‍युटी एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण में देरी की शिकायतों पर प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह शिक्षा, जनजातीय कार्यविभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्धारित मात्रा में नियमानुसार खाद्यान्न का उठाव करते हुए आंगनवाड़ी केन्‍द्रों एवं छात्रावासों तथा स्‍कूलों में अध्‍ययनरत बच्‍चों के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिये है। उन्‍होंने मैदानी अमले को आंगनवाडी केन्‍द्रों, स्‍कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर मध्‍यान्‍ह भोजन की गुणवत्‍ता का अवलोकन करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्‍टर सुश्री जैन ने खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों को ध्यान में रखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को दिये गए हैं। उन्होंने मूंग उपार्जन को लेकर पंजीयन केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍थाओं सहित अन्‍य आवश्‍यक कार्यवाही के लिए आवश्‍यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
बैठक में कलेक्‍टर सुश्री जैन ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत ग्रामवार आयोजित किये जा रहे शिविरों की जानकारी लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं अन्य संबंधितों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान अंतर्गत आयोजित किये जा रहे कैंपों का विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाये। अभियान से जुडे विभागों के जिला प्रमुखों को अपने मैदानी अमले को आयोजित कैंपों में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुनीता खण्‍डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख की उपस्थिति रही। इसी तरह विभिन्न विभागों के खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।