सिवनीः दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
सिवनी, 18 अगस्त।जिले के केवलारी विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो मतदान केन्द्रो पर शुक्रवार को ताला लगे पाये जाने पर दो बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय से शुक्रवार की शाम को मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल द्वारा शुक्रवार 18 अगस्त को सेक्टर अधिकारी के भ्रमण के दौरान मतदान केवलारी विधानसभा के मतदान केन्द्र क्र. 262 शास. माध्य. शा. भवन कामता तथा मतदान केन्द्र क्र. 263 शास. माध्य. शाला भवन कामता मतदान केन्द्र बंद पाये जाने पर मतदान केन्द्र क्र.260 के बीएलओ घनश्याम राय सहा.शिक्षक एवं बीएलओ कुंजन सिंह कुशवाहा सहा.शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।