Seoni: अनुपस्थित जिला समन्वयक सीएससी को कारण बताओ नोटिस जारी

aajadi

सिवनी 25 नवम्बर। जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में अनुपस्थित सीएससी जिला समन्वयक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान आधार से जुड़ी समस्याओं के निराकरण एवं आधार परियोजना की भावी रणनीति के बारे में समिति द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।

जिला प्रबंधक ई गवर्नेस ने बैठक में बताया कि जिले में अभी 1540678 आधार बनाएं जा चुके हैं। जिले में कुल 87 आधार केंद्र सुचारू रूप से संचालित है, जिनके द्वारा औसतन प्रतिमाह 16 हजार से अधिक आधार अपडेट किए जाते हैं। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सहायक आयुक्‍त आदिवासी विकास विभाग सिवनी में 54 आधार मशीनें जिले के विभिन्‍न स्‍कूलों में उपलब्‍ध कराई गई हैं। इस तरह महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन कराए जाने हेतु सीएससी ई.गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड द्वारा आधार आपरेटर प्रदाय न करने पर कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा सीएससी के जिला समन्‍वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह बैठक में अनुपस्थित पाए गए जिला समन्‍वयक सीएससी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक; पोस्‍ट आफिस अंतर्गत संचालित आधार म‍शीनों के माध्‍यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्‍प आयोजित कर आधार पंजीयन करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान संवाद