सिवनीः चोरी के दो प्रकरणों में शेख जावेद, शुभभ एवं अरूण हुये दोषमुक्त

सिवनी, 23 जुलाई(हि.स.)। जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री नेहा प्रजापति ने शनिवार को जिला जेल में आयोजित लोक अदालत में चोरी के दो प्रकरण का निराकरण कर तीन लोगो को दोषमुक्त किया है वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास शर्मा न दो बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उनके प्रकरण में पैरवी करने हेतु दी है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि शनिवार को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी विकास शर्मा द्वारा जिला जेल सिवनी में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला जेल सिवनी में गठित खण्डपीठ की पीठासीन अधिकारी सुश्री नेहा प्रजापति, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी द्वारा चोरी के 02 आपराधिक प्रकरणों का निराकरण करते हुये आरोपी शेख जावेद, शुभम एवं अरुण को दोषमुक्त किया गया। वहीं विकास शर्मा द्वारा जेल का निरीक्षण भी किया गया व जेल में निरूद्ध 02 बंदीगण को निःशुल्क विधिक सहायता उनके प्रकरण में पैरवी करने हेतु प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :