सिवनीः जिले में 6 उचित मूल्य दुकानों पर गंभीर अनियमितताएं, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

सिवनी, 13 अगस्त। जिले में उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान 6 केंद्रों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बुधवार को बताया कि निरीक्षण में कुरई के दरासीकलां में हितग्राहियों से अंगूठा लगवाए बिना खाद्यान्न वितरण, सिवनी के फुलारा में माह अगस्त का राशन वितरण न होना, मोहगांव में 55 परिवारों को वितरण न होना, केवलारी के गंगाटोला में ऑनलाइन एवं भौतिक स्टॉक में अंतर तथा लखनादौन के मंडई और बम्होडी में प्राधिकार पत्र एवं दुकान का बोर्ड न लगा पाया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उक्त अनियमितताओं को लेकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।