Seoni: सिवनी पुलिस ने 256 व्यक्तियों से 27 हजार 200 रूपये का वसूला शमन शुल्क
सिवनी, 28जुलाई। जिले के विभिन्न थानों ने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले कुल 256 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 27 हजार 200 रुपये समन शुल्क वसूल किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि कोविड-19 वायरस की संक्रमकता को देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक नागरिकों को मास्क लगाने हेतू आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में सिवनी जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले कुल 256 व्यक्तियों के विरुध्द 22जुलाई से 28जुलाई 21 तक चालानी कार्यवाही करते हुए 27 हजार 200 रुपये का समन शुल्क वसूल किया है साथ ही सिवनी पुलिस ने आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक करते हुए वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है। और कहा है कि सभी व्यक्ति मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने एवं यातायात के नियमों का पालन करें ।
हिन्दुस्थान संवाद