सिवनीः लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर सचिव निलंबित
सिवनी, 31 मार्च । शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने ग्राम पंचायत कहानी के सचिव को निलंबित किया है।
कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल घंसौर प्रवास के दौरान विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर लाड़ली बहना योजना शिविरों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान ग्राम पंचायत कहानी के सचिव कन्हैयालाल ठाकुर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। जिस पर कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही मानते हुए इस कृत्य के लिए सचिव कन्हैयालाल ठाकुर को निलंबित करने के आदेश दिये हैं।
हिन्दुस्थान संवाद