सिवनीः सत्यम साहू का उद्यमी बनने का सपना हुआ साकार, अन्य व्यक्तियों को दे रहे रोजगार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से क्लॉथिंग इंडस्ट्री स्थापित कर अच्छी आय प्राप्त करने के साथ ही अन्य व्यक्तियों को दे रहे रोजगार
सिवनी, 07 फरवरी । बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शासन द्वारा क्रियान्वित किये जा रहा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जिले के युवाओं की तकदीर बदलने का कार्य कर रहा है। बेरोजगार युवा योजना का लाभ लेकर अपनी इच्छानुरूप उद्योगों की स्थापना कर सफल उद्यमी के रूप में पहचान पा रहे हैं साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं।
ऐसा ही उदाहरण सिवनी के ग्राम बखारी निवासी सत्यम साहू का भी है। जिन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेकर सोयम रेडिमेड क्लॉथिंग इंडस्ट्री के नाम पर स्वयं की गारमेंट्स मेन्युफैक्चरिंग इकाई प्रारंभ की है।
सत्यम साहू बताते हैं कि उन्हें पूर्व से ही स्वयं की गारमेंट्स मेन्युफैक्चरिंग इकाई स्थापित करने की इच्छा थी। जिसे शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने पूरा किया। वह बताते हैं कि योजना के संबंध में उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय से संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा अधिकारियों के सहयोग से उन्होंने योजना अंतर्गत 10 लाख रूपये का ऋण प्राप्त कर अपना कार्य प्रारंभ किया। जिसमें 2.5 लाख रूपये का अनुदान भी शासन से प्राप्त हुआ है।
सत्यम साहू अपनी सोयम रेडिमेड क्लॉथिंग इंडस्ट्री में अच्छी गुणवत्ता के ट्रैक शूट, स्पोर्ट्स टी शर्ट, लोवर के साथ-साथ बच्चों के स्कूल ड्रेस बनाते हैं। उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों की सिवनी सहित आस-पास के जिलों में अच्छी मांग है। कभी रोजगार की तलाश करने वाले श्री सत्यम आज अपनी इकाई के माध्यम से 10 अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे रहे हैं। उनके द्वारा प्रतिमाह 01 से 1.5 लाख रूपये की आय प्रतिमाह प्राप्त की जा रही है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से स्वयं के उद्योग स्थापित करने के स्वप्न के पूरा होने से सत्यम अत्यंत प्रसन्न हैं। वह आत्मनिर्भर बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
follow hindusthan samvad on :